फिल्लौर के पास बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा से छेड़छाड़ के मामले पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता पवन कुमार टीनू ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और इस घटना की सख्त शब्दों में निंदा की।
फिल्लौर के पास बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा से छेड़छाड़ के मामले पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता पवन कुमार टीनू ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और इस घटना की सख्त शब्दों में निंदा की।
कहा – बर्दाश्त नहीं होगा अपमान
कहा - गुरपतवंत पन्नू आईएसआई के इशारे पर काम कर रहा है, उसका मकसद पंजाब में तनाव पैदा करना है
खबर खास, जालंधर :
फिल्लौर के पास बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा से छेड़छाड़ के मामले पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता पवन कुमार टीनू ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और इस घटना की सख्त शब्दों में निंदा की।
टीनू ने कहा कि इस घटना के पीछे गुरपतवंत पन्नू का हाथ है। उन्होने कहा कि पन्नू विदेशी ताकतों और खासकर पाकिस्तानी जासूसी एजेंसी आईएसआई के हाथों में खेल रहा है। वह विदेश में रह कर पंजाब में इस तरह के कायराना हरकतों को अंजाम दे रहा है। वह भाड़े के लोगों को चंद रूपये का लालच देकर ऐसी घिनौनी हरकतें करवा रहा है।
उन्होने कहा कि गुरपतवंत न तो सिख है और न ही उसे सिख धर्म का कोई ज्ञान है। अगर उसे सिखी का ज्ञान होता तो वह ऐसी हरकतें नहीं करता क्योंकि हमारे गुरू साहिबों की सोच सरबत के भले की सोच रही है।
उन्होंने कहा कि गुरपतवंत पन्नू की ऐसी घिनौनी हरकतों से पंजाब के लोग डरने वाले नहीं है। बड़ी-बड़ी ताकतों ने पंजाबियों को आपस में लड़वाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वे कामयाब नहीं हुए। इसलिए पन्नू की भी मंशा में कभी कामयाब नहीं होगी।
पवन टीनू ने गुरपतवंत पन्नू को चुनौती देते हुए कहा कि अगर तुममें हिम्मत है अपने बिल से निकलकर पंजाब आकर दिखाओ, फिर पता चलेगा कि पंजाबी तुमसे कितना नफ़रत करते हैं।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी अपने शहीदों और विद्वानों का सम्मान करती हैं। इसलिए आप सरकार बनने के बाद हर सरकारी दफ्तरों में शहीद-ए-आजम भगत सिंह और बाबा साहब अंबेडकर की फोटो लगाई गई है। आम आदमी पार्टी बाबा साहब अंबेडकर की सोच पर पहले की तरह एक बार फिर पहरा देगी और गुरपतवंत पन्नू जैसे लोगों का मकसद कभी कामयाब नहीं होने देगी।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
पराली प्रबंधन के क्षेत्र में जागरूकता फैलाने को लेकर पीएचडीसीसीआई ने किया कांफ्रैंस का आयोजन
November 09, 2024
Comments 0