पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि डिपोर्ट किए गए भारतीयों को लेकर आने वाले विमानों को बार-बार इस पवित्र धरती पर उतार कर पवित्र नगरी अमृतसर को 'नजरबंदी' या 'डिपोर्ट सेंटर' में बदलने से बचा जाए। मुख्यमंत्री ने शनिवार देर रात उतरे भारतीयों के स्वागत के लिए प्रबंधों का जायजा लेने के लिए यहां श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का दौरा किया।