तरनतारन उपचुनाव से पहले 'आप' को मिली बड़ी मजबूती 'आप' नेताओं शैरी कलसी, हरचंद बरसट और आहलूवालिया ने नए नेताओं का आम आदमी पार्टी में स्वागत किया
तरनतारन उपचुनाव से पहले 'आप' को मिली बड़ी मजबूती 'आप' नेताओं शैरी कलसी, हरचंद बरसट और आहलूवालिया ने नए नेताओं का आम आदमी पार्टी में स्वागत किया
खबर खास, तरनतारन :
आम आदमी पार्टी (आप) को आज तरनतारन में उस समय बड़ी राजनीतिक मजबूती मिली, जब अकाली दल, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी पार्टी में शामिल हो गए। उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दूरदर्शी नेतृत्व और जन-हितैषी नीतियों में पूरा भरोसा जताया।
आम आदमी पार्टी पंजाब के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अमन शेर सिंह 'शैरी' कलसी ने प्रदेश महासचिव हरचंद सिंह बरसट और डॉ. एस. एस. आहलूवालिया की मौजूदगी में सभी नए सदस्यों को पार्टी में शामिल करवाया और उनका स्वागत किया।
शैरी कलसी ने कहा, "विभिन्न पार्टियों के नेता लगातार आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं, जो इस बात का स्पष्ट संकेत है कि पंजाब के लोग अब ईमानदार, पारदर्शी और काम पर केंद्रित राजनीति को प्राथमिकता देते हैं। झूठ और भ्रष्टाचार पर आधारित पारंपरिक पार्टियों की राजनीति अर्थहीन हो गई है। लोग अब ईमानदार शासन और असली विकास चाहते हैं, जो सिर्फ 'आप' ही प्रदान कर सकती है।"
आज 'आप' में शामिल होने वाले प्रमुख नेताओं में दिलबाग सिंह (भाजपा), एम.सी. हरभेज सिंह, बिक्रम सिंह बल्ल, रिंकू मसीह, गुरभेज सिंह, शमशेर सिंह, गुरलाल सिंह, सज्जन, बाज सिंह, मनप्रीत सिंह, जतिंदर सिंह, सुरिंदर सिंह, राहुल शर्मा, मेजर सिंह, सुरजीत सिंह, अमनदीप सिंह, प्रभजोत सिंह, जगजीत सिंह, हरप्रीत सिंह, चेयरमैन बलविंदर सिंह, भाजपा नेता गुरबीर सिंह फौजी, पंचायत सदस्य गुरविंदर सिंह, गुरजीत सिंह, हरदीप सिंह, अमृतपाल सिंह, हरचरन सिंह सोनू, गुरप्रीत सिंह, हरप्रीत सिंह, विक्रम सिंह, लवप्रीत सिंह, जजबीर सिंह और जिला अध्यक्ष गुरशबद बोड़वाल शामिल थे।
हरचंद बरसट ने कहा कि मान सरकार ने साबित कर दिया है कि आम आदमी पार्टी लोगों की पार्टी है, किसी खास वर्ग की नहीं। चाहे वह 600 यूनिट मुफ्त बिजली हो, 'स्कूल ऑफ एमिनेंस' के जरिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हो, आम आदमी क्लीनिकों में मुफ्त इलाज हो, या ग्रामीण विकास में ऐतिहासिक निवेश हो, जीवन के हर क्षेत्र के लोग लाभ महसूस कर रहे हैं।
डॉ. एस. एस. आहलूवालिया ने कहा कि तीनों पारंपरिक पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं का 'आप' में शामिल होना इस बात का संकेत है कि पंजाब का राजनीतिक परिदृश्य बदल रहा है। जनता भ्रष्टाचार और झूठे वादों से तंग आ चुकी है। वे अब ईमानदार और मेहनती मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के साथ खड़े हैं।
नए शामिल हुए नेताओं ने हर गांव और वार्ड में आम आदमी पार्टी और उसके उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू को मजबूत करने के लिए पूरे दिल से काम करने का वादा किया।
शैरी कलसी ने कहा कि जनता के विश्वास और भागीदारी की यह लहर पंजाब को एक खुशहाल और भ्रष्टाचार मुक्त राज्य बनाने के 'आप' के मिशन को और मजबूत करेगी।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0