अधिकारियों को समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश
अधिकारियों को समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश
खबर खास, चंडीगढ़ :
पंजाब के लोक निर्माण मंत्री स हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने आज श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किए जा रहे समारोहों की तैयारियों का विस्तारपूर्वक जायज़ा लिया।
बैठक के दौरान विभाग के अधिकारियों ने बताया कि श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए श्री आनंदपुर साहिब में विभिन्न स्थानों पर तीन टेंट सिटी तैयार की जा रही हैं, जिनमें लगभग 10 से 12 हज़ार श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था होगी। अधिकारियों ने बताया कि निर्धारित स्थलों पर टेंट सिटी बनाने का कार्य आरंभ हो चुका है, जो निर्धारित समय के भीतर पूरा कर लिया जाएगा।
हरभजन सिंह ने इस अवसर पर पंजाब सरकार द्वारा श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित की जा रही विधानसभा के विशेष सत्र की तैयारियों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस संबंध में सभी कार्य निर्धारित तिथि से पहले पूर्ण कर लिए जाएँ और आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती भी की जाए, ताकि किसी प्रकार की देरी न हो।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि इन कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठकों के लिए समय-सारणी तय की जाए और यदि कोई बाधा आती है तो उसे तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों के ध्यान में लाया जाए।
ई.टी.ओ. ने इस अवसर पर 350वें शहीदी समारोह के संदर्भ में विभिन्न स्थानों से आ रहे नगर कीर्तन के मार्गों की स्थिति की समीक्षा करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि इन मार्गों पर चल रहे मरम्मत कार्यों को तत्काल पूरा किया जाए ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0