साप्ताहिक छुट्टी अनिवार्य, डाक्टरों ने इसे सकारात्मक बदलाव कहा
साप्ताहिक छुट्टी अनिवार्य, डाक्टरों ने इसे सकारात्मक बदलाव कहा
खबर खास, चंडीगढ़ :
चंडीगढ़ के पीजीआई में तैनात रेजिडेंट डाक्टरों को बड़ी राहत मिली है। उनसे अब एक दिन में 12 घंटे से अधिक व सप्ताह में 48 घंटे से अधिक काम नहीं करवाया जाएगा। पीजीआई प्रशासन की ओर से जारी आदेश के मुताबिक सभी डाक्टरों को सप्ताह में एक दिन छुट्टी जरूर दी जाएगी। इसका मकसद है कि डॉक्टरों पर काम का बोझ कम हो और वे मरीजों को बेहतर तरीके से इलाज दे सकें।
पीजीआई में अक्सर रेजिडेंट डॉक्टर लगातार लंबी-लंबी शिफ्टों में काम करते हैं। इससे उन्हें थकान, तनाव और मानसिक दबाव का सामना करना पड़ता है। लंबे समय तक डॉक्टरों की यही शिकायत रही कि उनसे हफ्ते में 60-70 घंटे तक काम लिया जाता है। इस नए आदेश से अब डाक्टरों को आराम करने का समय मिल पाएगा और वह अधिक ध्यान और ऊर्जा से मरीजों की सेवा कर पाएंगे। यह आदेश डीन एकेडमिक, सब-डीन, सभी विभागाध्यक्षों, रजिस्ट्रार और रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष को भेजा गया है। विभागाध्यक्षों को यह भी कहा गया है कि नियम का पालन हो रहा है या नहीं, इसकी रिपोर्ट नियमित रूप से डीन को भेजी जाए।
वहीं, रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. विष्णु जिंजा ने कहा कि यह फैसला डॉक्टरों के लिए राहत और प्रेरणा दोनों लेकर आया है। इससे डॉक्टर और मरीज दोनों को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि रेजिडेंट डॉक्टर दिन-रात दूसरों की सेवा में लगे रहते हैं। ऐसे में यह कदम उनके लिए मानवीय और सकारात्मक बदलाव है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0