* हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने मीडिया रिपोर्ट को बताया भ्रामक *फॉर्म भरने में सहायता हेतु शुरू की गई है हेल्पलाइन, न कि शिकायतों के लिए
* हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने मीडिया रिपोर्ट को बताया भ्रामक *फॉर्म भरने में सहायता हेतु शुरू की गई है हेल्पलाइन, न कि शिकायतों के लिए
खबर खास, चंडीगढ़ :
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के माननीय सदस्य भूपेंद्र चौहान ने हाल ही में प्रकाशित उस समाचार का खंडन किया है जिसमें यह दावा किया गया था कि आयोग की हेल्पलाइन पर 48 घंटे के भीतर 4000 शिकायतें प्राप्त हुई हैं।
चौहान ने स्पष्ट किया कि आयोग द्वारा प्रारंभ की गई हेल्पलाइन "शिकायतें दर्ज करने के लिए नहीं, बल्कि फॉर्म भरने के दौरान उत्पन्न होने वाली कठिनाइयों और तकनीकी समस्याओं के समाधान हेतु सुझाव एवं सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से" शुरू की गई है। इसका उद्देश्य अभ्यर्थियों को सुविधा प्रदान करना है ताकि वे ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को बिना किसी असुविधा के पूर्ण कर सकें।
उन्होंने यह भी कहा कि इस हेल्पलाइन पर प्राप्त कॉल्स, सुझाव और प्रश्नों को "शिकायतों" के रूप में प्रस्तुत करना पूर्णतः भ्रामक है तथा यह तथ्यों की गलत व्याख्या है।
उल्लेखनीय है कि सभी अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए आयोग द्वारा एक विशेष हेल्पलाइन सेवा आरंभ की गई है। यदि किसी अभ्यर्थी को सीईटी रजिस्ट्रेशन से संबंधित किसी भी जानकारी की आवश्यकता हो, तो वह मोबाइल नंबर 90634-93990 पर कॉल करके आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकता है।
चौहान ने सभी अभ्यर्थियों से अपील की कि वे केवल हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से ही जानकारी प्राप्त करें तथा किसी भी प्रकार की अफवाह अथवा अवैध वेबसाइटों से दूरी बनाए रखें। आयोग पारदर्शिता एवं अभ्यर्थी-सहायता के सिद्धांतों पर कार्य कर रहा है और किसी भी प्रकार की भ्रांति फैलाना अनुचित है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
पराली प्रबंधन के क्षेत्र में जागरूकता फैलाने को लेकर पीएचडीसीसीआई ने किया कांफ्रैंस का आयोजन
November 09, 2024
Comments 0