पंजाब के वित्त, योजना, आबकारी और कराधान मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने सोमवार को घोषणा की कि राज्य के कराधान विभाग के जांच विंगों ने 1549 करोड़ रुपए के बोगस बिलिंग या कागजी लेनदेन का पता लगाया है और चालू वित्त वर्ष में 108.79 करोड़ रुपए के धोखाधड़ी वाले इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) दावों को सफलतापूर्वक ब्लॉक कर दिया है।