गिद्दड़बाहा से आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों ने युवाओं को सरकारी नौकरियां देने के झूठे वादे के लिए भाजपा उम्मीदवार मनप्रीत बादल की तीखी आलोचना की है। डिंपी ढिल्लों ने बादल पर चुनाव प्रचार के दौरान इस तरह के भ्रामक दावों के माध्यम से आदर्श आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन करने का भी आरोप लगाया।