कैबिनेट मंत्री ने पार्क निर्माण के लिए स्वैच्छिक कोष से 25 लाख रुपए की राशि की जारी
सेंट्रल फीनिक्स क्लब में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 10 लाख रुपए और सुभाष पार्क के ओपन एयर थियेटर में बेहतरीन साउंड सिस्टम लगाने के लिए भी 5 लाख रुपए की राशि की जारी
खबर खास, चंडीगढ़ :
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला छावनी की पुरानी रेलवे कॉलोनी में सुंदर मॉर्डन पार्क बनाया जाएगा, जिससे क्षेत्र के नागरिकों को सुविधा मिलेगी। पार्क निर्माण के लिए उन्होंने अपने स्वैच्छिक कोष से 25 लाख रुपए रेलवे को जारी कर दिए हैं।
पार्क के बनने से रेलवे कॉलोनी के अलावा आसपास की कॉलोनियों के निवासियों को भी फायदा होगा। पार्क जल्द बनाने को लेकर ऊर्जा मंत्री ने डीआरएम अंबाला को दिशा-निर्देश दिए हैं।
इसी, प्रकार, विज ने सेंट्रल फीनिक्स क्लब में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 10 लाख रुपए और सुभाष पार्क के ओपन एयर थियेटर में बेहतरीन साउंड सिस्टम लगाने के लिए भी 5 लाख रुपए की राशि जारी की।
सेंट्रल फीनिक्स क्लब प्रबंधन ने मंत्री अनिल विज द्वारा दिए गए सहयोग के लिए उनका हार्दिक आभार व्यक्त किया। गौरतलब है कि ऊर्जा मंत्री के प्रयासों से ही क्लब में शूटिंग रेंज की स्थापना की गई थी और आज यहां के शूटर विश्व पटल पर अम्बाला छावनी का नाम रोशन कर रहे हैं।
Comments 0