‘बॉर्डर 2’ की रिलीज से पहले सनी देओल ने INS विक्रांत का किया दौरा, देशभक्ति पोस्ट ने जीता दिल
‘बॉर्डर 2’ की रिलीज से पहले सनी देओल ने INS विक्रांत का किया दौरा, देशभक्ति पोस्ट ने जीता दिल
ख़बर ख़ास, फिल्म :
फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की रिलीज से पहले अभिनेता सनी देओल देशभक्ति के रंग में रंगे नजर आए। सनी देओल ने भारतीय नौसेना के स्वदेशी विमानवाहक पोत INS विक्रांत का दौरा किया, जहां उन्होंने नौसेना के अधिकारियों और जवानों के साथ समय बिताया। इस खास मौके की झलक उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की, जिसमें वह भारतीय नौसेना के अधिकारियों के साथ सेल्फी लेते दिखाई दे रहे हैं।
तस्वीर में सनी देओल हरे रंग की शर्ट, डार्क ग्रीन ट्राउजर और काली पगड़ी में नजर आए। उनके पीछे समंदर का खूबसूरत नजारा भी दिखाई दे रहा है, जो तस्वीर को और खास बना रहा है। फोटो के साथ सनी ने देश के प्रति अपने प्रेम को जाहिर करते हुए कैप्शन में लिखा, “हिंदुस्तान मेरी जान… मेरी आन… मेरी शान… हिंदुस्तान। प्राइड। ऑनर। ब्रेवरी! #INSVikrant #IndianNavy।” उनकी यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और फैंस उनकी देशभक्ति भावना की जमकर सराहना कर रहे हैं।
गौरतलब है कि सनी देओल साल 1997 में आई सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ का हिस्सा रह चुके हैं, जो भारतीय सैनिकों के शौर्य और बलिदान पर आधारित थी। हाल ही में ‘बॉर्डर 2’ के गीत ‘घर कब आओगे’ के लॉन्च के दौरान सनी देओल ने इस फ्रेंचाइजी से अपने जुड़ाव को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि उन्होंने ‘बॉर्डर’ फिल्म अपने पिता और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र से प्रेरित होकर की थी। सनी के मुताबिक, बचपन में उन्होंने अपने पिता की फिल्म ‘हकीकत’ देखी थी, जिसने उन्हें गहराई से प्रभावित किया और अभिनेता बनने के बाद उन्होंने भी वैसी ही देशभक्ति से जुड़ी फिल्म करने का मन बनाया।
उल्लेखनीय है कि धर्मेंद्र का निधन 24 नवंबर 2025 को 89 वर्ष की उम्र में हुआ था, जिसके बाद सनी देओल कई मौकों पर अपने पिता की यादों और उनसे मिली प्रेरणा का जिक्र करते रहे हैं।
‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल के अलावा वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। वरुण धवन फिल्म में परमवीर चक्र विजेता होशियार सिंह दहिया की भूमिका निभा रहे हैं। हाल ही में वरुण ने शहीद होशियार सिंह दहिया के परिवार से मुलाकात की थी और इसे अपने जीवन का गौरवपूर्ण क्षण बताया था।
फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को गुलशन कुमार और टी-सीरीज़ प्रस्तुत कर रहे हैं। जे.पी. दत्ता की जे.पी. फिल्म्स के सहयोग से बनी इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता ने किया है, जबकि निर्देशन अनुराग सिंह ने संभाला है। यह बहुप्रतीक्षित फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0