श्रद्धालुओं के लिए टेंट सिटी, ई-रिक्शा व 30 पार्किंग सुविधाएँ
श्रद्धालुओं के लिए टेंट सिटी, ई-रिक्शा व 30 पार्किंग सुविधाएँ
खबर खास, चंडीगढ़ :
नौवें पातशाह धन्न धन्न श्री गुरु तेग बहादुर जी की अद्वितीय शहादत को समर्पित 350वीं शहीदी शताब्दी समागमों के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा के लिए पंजाब सरकार द्वारा व्यापक और पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। मुख्य सचिव के.ए.पी. सिन्हा और डायरैक्टर जनरल ऑफ पुलिस गौरव यादव ने आज तैयारियों की उच्च स्तरीय समीक्षा की। दोनों अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि समागमों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा सभी अधिकारी सेवा भावना से कार्य करते हुए श्रद्धालुओं को सर्वोत्तम सुविधाएं उपलब्ध करवाएं।
मुख्य सचिव ने बताया कि 22 नवंबर को चार अलौकिक नगर कीर्तन श्री आनंदपुर साहिब पहुंचेगा, जबकि 23 नवंबर को गुरु का बाग बुड्ढा दल छावनी में श्री अखंड पाठ साहिब का आरंभ होगा। इसी दिन होने वाले सर्व धर्म सम्मेलन में देश-विदेश से धार्मिक हस्तियां और संत महापुरुष शामिल होंगे। उन्होंने आगे कहा कि 24 नवंबर को भाई जैता जी मेमोरियल में पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा और 25 नवंबर को श्री अखंड पाठ साहिब के भोग डाले जाएंगे। सीएम भगवंत मान भी विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सरकार ने टेंट सिटी में लगभग 10,000 श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था की है। इसके अलावा 500 मुफ्त ई-रिक्शा और शटल बसें समागम स्थलों तक आने-जाने में सहायता प्रदान करेंगी। वाहनों की पार्किंग के लिए 100 एकड़ क्षेत्र में 30 आधुनिक पार्किंग स्थल विकसित किए गए हैं। श्री आनंदपुर साहिब को स्वच्छ और हरा-भरा बनाए रखने के लिए विशेष वृक्षारोपण अभियान भी शुरू किया जा रहा है, जिसमें विद्यार्थियों, सेवादारों और सामाजिक संगठनों की व्यापक भागीदारी होगी।
प्रशासनिक तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए लगातार बैठकों और स्थल निरीक्षण का क्रम जारी है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि हर श्रद्धालु को सुरक्षित, सुचारु और सुखद अनुभव मिले, इसके लिए हर स्तर पर पूर्ण समन्वय के साथ काम किया जा रहा है। सरकार का लक्ष्य है कि यह ऐतिहासिक समागम श्रद्धा, अनुशासन और सेवा की भावना के साथ संपन्न हो।
सुरक्षा प्रबंधों के बारे में डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि 8000 से अधिक सुरक्षा कर्मी समागम क्षेत्र के 25 सेक्टरों में तैनात रहेंगे। साथ ही 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से लगातार निगरानी सुनिश्चित की जाएगी। विधानसभा के विशेष सत्र की सुरक्षा की जिम्मेदारी एडीजीपी नोनिहाल सिंह संभालेंगे।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0