पंजाब के जालंधर में टर्बन्ड टॉरनेडो के तौर पर विख्यात धावक फौजा सिंह (114) को टक्कर मारने वाले कार ड्राइवर को पुलिस ने बीते रोज गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी करतारपुर के दासूपुर गांव का रहने वाला है और उसकी पहचान एनआरआई अमृतपाल सिंह ढिल्लों (27) के तौर पर हुई है। वह आठ दिन पहले ही कनाडा से लौटा था।