हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से आज गुरुग्राम में कोरिया हेराल्ड और देवू कॉरपोरेशन के अध्यक्ष तथा कोरिया हाउसिंग बिल्डर्स एसोसिएशन के चेयरमैन जंग वोन जू की अगुवाई में आए प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की।
हरियाणा के मुख्य सचिव विवेक जोशी गुरुवार को गुरुग्राम में विकास कार्यों की समीक्षा करने के लिए शहर में मौजूद रहे। उन्होंने जीएमडीए, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, एनएचएआई सहित अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की।
हरियाणा के पूर्व सीएम और इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला का गुरुग्राम में अपने निवास स्थान पर निधन हो गया है। वह 89 साल के थे। उन्हें दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल ले जाया गया। जिसके बाद वहां उन्होंने अंतिम सांस ली।
पराली प्रबंधन के क्षेत्र में जागरूकता फैलाने को लेकर पीएचडीसीसीआई ने किया कांफ्रैंस का आयोजन
November 09, 2024