आज़ादी के 77 साल बाद आज फाजिल्का ज़िले के ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र बल्लुआणा को पहला सरकारी कॉलेज मिला है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी पहल करते हुए यह सरकारी डिग्री कॉलेज जनता को समर्पित किया।
पंजाब के फिरोजपुर-फाजिल्का मार्ग पर ट्रक और पिकअप गाड़ी में जबरदस्त टक्कर की खबर है। इस हादसे में नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 11 घायल हुए है जिनमें पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पंजाब के खनन और जल स्रोत विभाग के कैबिनेट मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने आज फाजिल्का जिले के बलुआणा हलके के दौरे के दौरान गांव शेरेवाला और शेरगढ़ में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री स भगवंत सिंह मान की अगुवाई वाली सरकार ने किसानों को टेलों तक नहरी पानी पहुँचाने का वादा निभाया है।
पंजाब के खनन एवं जल संसाधन विभाग के कैबिनेट मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने खनन के क्षेत्र में पंजाब को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए लगातार खोज जारी रखी थी, जो अब सफल हो गई है। राज्य के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से में तीन खनन ब्लॉकों में पोटाश के बड़े भंडार मिले हैं।
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा नशे के खिलाफ शुरू की गई जंग के तहत गठित उप-समिति के सदस्य परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा है कि पंजाब सरकार नशे के खिलाफ जंग को अंजाम तक पहुंचाएगी। उन्होंने कहा कि नशा मुक्त और रंगला पंजाब बनाना हम सबकी साझी जिम्मेदारी है और सामाजिक भागीदारी से हम इस लक्ष्य को हासिल करेंगे।
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों पर शुरू किए गए नशा विरोधी अभियान ‘युद्ध नशे विरुद्ध’ के तहत, नशा माफिया के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखते हुए, पंजाब पुलिस ने शनिवार को स्थानीय प्रशासन की मदद से फाजिल्का और एसएएस नगर जिलों में दो नशा तस्करों के अवैध रूप से बनाए गए घरों को गिरा दिया।
गैर-प्रमाणित और गैर-मानक कृषि उत्पादों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पंजाब के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने फाजिल्का जिले में छापेमारी के दौरान समय समाप्त हो चुकी खाद के 111 बैग जब्त किए हैं और मलेरकोटला में एक बिना लाइसेंस के बीज विक्रेता के खिलाफ सीड (कंट्रोल) ऑर्डर 1983 और सीड रूल्स 1968 के उल्लंघन के आरोप में शिकायत दर्ज की गई है।
* कहा, पंजाब के पानी की रक्षा के लिए पंजाब सरकार उठाएगी हर कदम * "केंद्र की शह पर कायदे-कानून को ताक पर रखकर बुलाई गई बीबीएमबी की किसी बैठक में नहीं जाएगा पंजाब" * फिरोजपुर फीडर परियोजना पास होने पर किसानों ने जल स्रोत मंत्री का करवाया मुंह मीठा
कैबिनेट मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद और डॉ. बलजीत कौर ने आज फाजिल्का का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन के साथ बैठक करने के साथ ही सिविल अस्पताल में तैयारियों का जायजा लिया। दोनों मंत्रियों ने शहर के बाजारों में जाकर लोगों से मिलकर उनका हौसला भी बढ़ाया।
फाजिल्का पुलिस ने तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार करके ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड (100 मिलीग्राम) की 60,000 गोलियां बरामद की हैं।
पराली प्रबंधन के क्षेत्र में जागरूकता फैलाने को लेकर पीएचडीसीसीआई ने किया कांफ्रैंस का आयोजन
November 09, 2024