गैर-प्रमाणित और गैर-मानक कृषि उत्पादों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पंजाब के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने फाजिल्का जिले में छापेमारी के दौरान समय समाप्त हो चुकी खाद के 111 बैग जब्त किए हैं और मलेरकोटला में एक बिना लाइसेंस के बीज विक्रेता के खिलाफ सीड (कंट्रोल) ऑर्डर 1983 और सीड रूल्स 1968 के उल्लंघन के आरोप में शिकायत दर्ज की गई है।