हरियाणा की महिला एवं बाल विकास एवं सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी कल 16 दिसंबर को फतेहाबाद में जिला लोक संपर्क एवं जनपरिवाद समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगी। इस बैठक में कुल 17 परिवाद रखे जाएंगे।
हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग ने दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम, टोहाना (फतेहाबाद) में कार्यरत कमर्शियल सहायक (सीए) देवी लाल पर 5 हजार रूपये तथा तत्कालीन एसडीओ धर्मबीर सिंह पर 3 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने सोमवार को फतेहाबाद में धांगड़ गांव के अमृत सरोवर तालाब का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभाग द्वारा किए गए निर्माण कार्यों का गहनता से जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि राज्य सरकार की नीति सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास पर आधारित है। मुख्यमंत्री आज जिला फतेहाबाद के जाखल में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थितजन को संबोधित कर रहे थे।