पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने सूबे में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही मुहिम के दौरान आज पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (पी.एस.पी.सी.एल.) सब डिवीजन काहनूवान, जिला गुरदासपुर में तैनात रविंदर कुमार को 30,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
पंजाब विजीलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत आज गुरदासपुर जिले के गांव किला लाल सिंह में तैनात पटवारी सुरजीत सिंह को 20,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है।
पाकिस्तान-आईएसआई द्वारा प्रायोजित खालिस्तान ज़िंदाबाद फोर्स (के.ज़ेड.एफ.) आतंकी संगठन के खिलाफ बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए, पंजाब पुलिस और उत्तर प्रदेश (यूपी) पुलिस ने एक संयुक्त ऑपरेशन के तहत गुरदासपुर में पुलिस थाने पर ग्रेनेड हमला करने वाले इस मॉड्यूल के तीन सदस्यों को मुठभेड़ में मार गिराया।
पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) के उमरपुरा सब-डिवीजन कार्यालय, बटाला, जिला गुरदासपुर में तैनात लाइनमैन जगदीश सिंह को 10,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है।
पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही अपनी मुहिम के तहत शुक्रवार को गुरदासपुर जिले के पुलिस थाना सिविल लाइन्स, बटाला में तैनात सहायक सब इंस्पेक्टर सुखराज सिंह को 5000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।
प्रदेश में भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के तहत पंजाब विजीलेंस ब्यूरो ने मंगलवार को पीएसपीसीएल कार्यालय, दीनानगर, जिला गुरदासपुर में तैनात मुख्य खजांची अमृत भूषण को 2,60,000 रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
पंजाब विजिलैंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम के दौरान आज गुरदासपुर जिले के सब-डिवीजन कादियां में पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (पी.एस.पी.सी.एल.) के कार्यालय में तैनात जूनियर इंजीनियर (जे.ई.) जतिंदर सिंह को 10,000 रुपये रिश्वत मांगने और लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने आज सिविल सर्जन कार्यालय, गुरदासपुर में तैनात वार्ड अटेंडेंट रविंदरपाल सिंह को 30,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
'युद्ध नशों विरुद्ध' कैबिनेट सब- कमेटी के चेयरमैन एवं वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा शुरू किए गए 'युद्ध नशों विरुद्ध' मुहिम को पूरे राज्य में व्यापक समर्थन मिल रहा है, जिससे नशे के खिलाफ पंजाब की लड़ाई के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं।
पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आज सिविल लाइंस थाना, बटाला, जिला गुरदासपुर में तैनात सहायक सब-इंस्पेक्टर (ए.एस.आई.) सुखराज सिंह को 15,000 रुपये रिश्वत मांगने और लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
पराली प्रबंधन के क्षेत्र में जागरूकता फैलाने को लेकर पीएचडीसीसीआई ने किया कांफ्रैंस का आयोजन
November 09, 2024