डीवाई पाटिल स्टेडियम में डबल हेडर का दूसरा मैच, आमने-सामने होंगी बराबरी की टक्कर वाली दो मजबूत टीमें
डीवाई पाटिल स्टेडियम में डबल हेडर का दूसरा मैच, आमने-सामने होंगी बराबरी की टक्कर वाली दो मजबूत टीमें
ख़बर ख़ास, खेल :
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के चौथे सीजन में आज पहला डबल हेडर खेला जाएगा, जिसमें एक ही दिन दो मुकाबले आयोजित होंगे। दिन के दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला शाम 7:30 बजे नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीजन के शुरुआती 11 मुकाबले इसी मैदान पर आयोजित किए जाने हैं, जिससे पिच और परिस्थितियों से टीमों की रणनीति अहम भूमिका निभाएगी।
दिन के पहले मुकाबले में गुजरात जायंट्स (GG) और यूपी वॉरियर्ज (UPW) की टीमें दोपहर 3:30 बजे इसी स्टेडियम में भिड़ेंगी। ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों को आज पूरे दिन रोमांचक मुकाबलों का इंतजार रहेगा।
दिल्ली कैपिटल्स के लिए यह इस सीजन का पहला मैच होगा। टीम की कप्तानी इस बार जेमिमा रॉड्रिग्ज के हाथों में है, जिनसे बल्लेबाजी के साथ-साथ नेतृत्व में भी बड़ी भूमिका निभाने की उम्मीद की जा रही है। दिल्ली की टीम संतुलित नजर आ रही है और वह अपने पहले ही मुकाबले में जीत के साथ सीजन की मजबूत शुरुआत करना चाहेगी।
वहीं, हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस के लिए यह सीजन का दूसरा मैच होगा। मुंबई को अपने पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में MI की नजर इस मैच में वापसी करते हुए अंक तालिका में खाता खोलने पर होगी। टीम के पास अनुभवी खिलाड़ियों के साथ मजबूत ऑलराउंड विकल्प मौजूद हैं, जिससे वह दबाव में भी बेहतर प्रदर्शन करने की क्षमता रखती है।
अगर दोनों टीमों के आपसी रिकॉर्ड की बात करें तो WPL में अब तक मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच कुल 8 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें दोनों टीमों ने 4-4 मैच जीतकर बराबरी का प्रदर्शन किया है। यही कारण है कि आज का यह मुकाबला बेहद रोचक और कांटे का होने की उम्मीद है, जहां छोटी-छोटी गलतियां भी मैच का रुख बदल सकती हैं।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0