बड़ौदा में पहले अंतरराष्ट्रीय मैच को लेकर भारतीय खिलाड़ी उत्साहित
बड़ौदा में पहले अंतरराष्ट्रीय मैच को लेकर भारतीय खिलाड़ी उत्साहित
ख़बर ख़ास ,खेल :
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले से पहले भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) स्टेडियम की शानदार सुविधाओं और आधुनिक ढांचे की जमकर तारीफ की है। रविवार को खेले जाने वाला यह मैच इस मैदान पर भारत का पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला होगा, जिससे यह अवसर खिलाड़ियों और दर्शकों दोनों के लिए खास बन गया है।
शनिवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा जारी एक वीडियो में भारतीय वनडे कप्तान शुभमन गिल के साथ यशस्वी जायसवाल और प्रसिद्ध कृष्णा को नए स्टेडियम के बारे में बात करते हुए देखा गया। खिलाड़ियों ने ड्रेसिंग रूम, आउटफील्ड, पिच और रिकवरी सुविधाओं को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और इसे बेहतरीन अंतरराष्ट्रीय स्तर का मैदान बताया।
तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने इस मैदान से जुड़ी अपनी पुरानी यादें साझा कीं। उन्होंने कहा कि एक साल पहले इसी मैदान पर उनकी घरेलू टीम कर्नाटक ने विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले थे और अंत में खिताब अपने नाम किया था। प्रसिद्ध ने कहा कि इस मैदान पर लौटकर उन्हें काफी उत्साह और गर्व महसूस हो रहा है।
भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल ने भी स्टेडियम की जमकर तारीफ की। उन्होंने आउटफील्ड, विकेट, ड्रेसिंग रूम और रिकवरी एरिया को शानदार बताया। जायसवाल ने वडोदरा के क्रिकेट प्रेमी दर्शकों के जुनून की भी सराहना की और कहा कि यहां के लोग क्रिकेट के लिए बेहद उत्साही हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ चुनौतीपूर्ण मुकाबले के लिए खुद को पूरी तरह तैयार बताया।
टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने भारत में अपनी पहली वनडे कप्तानी सीरीज को लेकर उत्साह जाहिर किया। उन्होंने कहा कि किसी भी स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए ड्रेसिंग रूम और मैदान की गुणवत्ता बेहद अहम होती है और BCA स्टेडियम इन सभी मानकों पर खरा उतरता है। गिल ने यह भी कहा कि टीम के अधिकांश खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट खेलकर आ रहे हैं और अच्छी लय में हैं।
गिल ने अंत में कहा कि टीम पूरी तरह आत्मविश्वास से भरी हुई है और न्यूजीलैंड के खिलाफ एक रोमांचक और प्रतिस्पर्धी सीरीज खेलने के लिए उत्सुक है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0