मुंबई इंडियंस की कप्तान ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ 7 विकेट की जीत में युवाओं की जिम्मेदारी निभाने की तारीफ की
मुंबई इंडियंस की कप्तान ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ 7 विकेट की जीत में युवाओं की जिम्मेदारी निभाने की तारीफ की
ख़बर ख़ास, खेल :
महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 में मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ 7 विकेट से मिली शानदार जीत के बाद युवा खिलाड़ियों की जमकर सराहना की। यह मुकाबला मंगलवार को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। हरमनप्रीत ने कहा कि टीम के युवा खिलाड़ी हर स्थिति में जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार रहते हैं और उनकी तैयारी ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है।
हरमनप्रीत ने कहा कि युवा खिलाड़ियों को टीम की जरूरत के मुताबिक प्रदर्शन करते देखना अच्छा लगता है। उन्होंने बताया कि सभी खिलाड़ी लगातार मेहनत कर रहे हैं और जहां भी टीम को उनकी जरूरत होती है, वे पूरी तरह तैयार रहते हैं।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस को गुजरात जायंट्स के बल्लेबाजों ने मजबूत शुरुआत दी। बेथ मूनी और कनिका आहूजा की बदौलत गुजरात ने पावरप्ले में 62/1 का स्कोर बनाया और 10 ओवर में टीम 99/3 तक पहुंच गई। हालांकि, शबनिम इस्माइल, हेले मैथ्यूज, निकोला कैरी और अमेलिया केर की सधी हुई गेंदबाजी के चलते मुंबई ने बीच के ओवरों में वापसी की।
इसके बाद भर्ति फुलमाली ने 15 गेंदों में नाबाद 36 रन और जॉर्जिया वेयरहैम ने नाबाद 43 रन की तेज पारी खेलते हुए अंतिम पांच ओवरों में 62 रन जोड़े, जिससे गुजरात जायंट्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 192 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।
मैच के बाद हरमनप्रीत ने माना कि गेंदबाजी के दौरान टीम ने कुछ ज्यादा रन दे दिए और इस पर चर्चा करने की जरूरत है। उन्होंने अमनजोत कौर की सूझबूझ भरी बल्लेबाजी की तारीफ की और कहा कि निकोला कैरी ने दबाव को कम करने में अहम भूमिका निभाई।
लक्ष्य का पीछा करते हुए हरमनप्रीत कौर ने कप्तानी पारी खेली। उन्होंने कहा कि इस तरह के हाई-स्कोरिंग टूर्नामेंट में बड़ी पारी खेलना और बड़े लक्ष्य का पीछा करना बेहद जरूरी होता है। बल्लेबाजों को हालात को समझते हुए टीम की जरूरत के अनुसार खेलना चाहिए।
व्यक्तिगत उपलब्धियों को दरकिनार करते हुए हरमनप्रीत ने कहा कि उनका ध्यान केवल टीम के लिए रन बनाने पर रहता है। इस पारी के दौरान उन्होंने गुजरात के खिलाफ अपना पांचवां WPL अर्धशतक पूरा किया और नैट साइवर-ब्रंट के बाद WPL इतिहास में 1000 रन पूरे करने वाली दूसरी खिलाड़ी बनीं।
निकोला कैरी ने 23 गेंदों में 6 चौकों की मदद से नाबाद 38 रन बनाकर टीम को जीत के करीब पहुंचाया। हरमनप्रीत ने अंतिम ओवर में विजयी चौका लगाकर मैच खत्म किया। उन्होंने 43 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 71 रन बनाए और इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0