कप्तान एश्ले गार्डनर और डेब्यूटेंट अनुष्का शर्मा की 103 रनों की साझेदारी से गुजरात जायंट्स ने नवी मुंबई में बल्लेबाजी में दबदबा बनाया
कप्तान एश्ले गार्डनर और डेब्यूटेंट अनुष्का शर्मा की 103 रनों की साझेदारी से गुजरात जायंट्स ने नवी मुंबई में बल्लेबाजी में दबदबा बनाया
ख़बर ख़ास, खेल :
महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 के दूसरे मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए UP वॉरियर्ज के खिलाफ 20 ओवर में 4 विकेट पर 207 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। DY पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई में खेले गए इस मैच में कप्तान एश्ले गार्डनर और डेब्यूटेंट अनुष्का शर्मा के बीच हुई 103 रनों की तेज साझेदारी ने गुजरात की पारी की मजबूत नींव रखी।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की शुरुआत संभली हुई रही। ओपनर्स सोफी डिवाइन और बेथ मूनी को क्रांति गौड़ की कसी हुई गेंदबाजी का सामना करना पड़ा। हालांकि, डिवाइन ने शिखा पांडे के एक ओवर में 14 रन बटोरकर लय हासिल की। पावर-प्ले के दौरान गुजरात को झटके लगे, जब पांचवें ओवर में सोफी एक्लेस्टोन ने मूनी (13) को आउट किया और इसके बाद डिवाइन (38) भी पवेलियन लौट गईं।
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरी अनुष्का शर्मा ने दबाव को खुद पर हावी नहीं होने दिया। अपने डेब्यू मैच में उन्होंने आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी की, शुरुआती गेंदों पर ही चौके लगाए और कप्तान गार्डनर के साथ मिलकर रन गति बनाए रखी। मध्य प्रदेश की इस युवा बल्लेबाज ने 30 गेंदों में 44 रन बनाए और अर्धशतक से चूक गईं, जब 16वें ओवर की पहली गेंद पर डीएंड्रा डॉटिन की गेंद पर वह लॉन्ग ऑन पर कैच हो गईं।
कप्तान एश्ले गार्डनर ने शुरुआत में पारी को संभालते हुए खेला और फिर मध्य ओवरों में आक्रामक रुख अपनाया। उन्होंने तेजी से रन बटोरते हुए 31 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। गार्डनर 41 गेंदों में 65 रन बनाकर आउट हुईं, जिसमें कई शानदार चौके और छक्के शामिल थे।
अंतिम ओवरों में जॉर्जिया वेयरहैम और भारती फुलमाली ने तेज रन जोड़कर टीम को 200 के पार पहुंचाया। वेयरहैम 10 गेंदों में नाबाद 27 रन बनाकर लौटीं, जबकि फुलमाली ने 7 गेंदों में 14 रन जोड़े।
UP वॉरियर्ज की ओर से सोफी एक्लेस्टोन सबसे सफल गेंदबाज रहीं, जिन्होंने 2 विकेट लिए। शिखा पांडे और डीएंड्रा डॉटिन को एक-एक सफलता मिली।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0