मिश्रित सीजन के बाद आपसी सहमति से लिया गया फैसला, 90 मीटर की ऐतिहासिक उपलब्धि रही खास
मिश्रित सीजन के बाद आपसी सहमति से लिया गया फैसला, 90 मीटर की ऐतिहासिक उपलब्धि रही खास
ख़बर ख़ास ,खेल :
भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर और ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा तथा खेल के महान कोच और दिग्गज खिलाड़ी जान जेलेज़नी ने आपसी सहमति से अपनी कोचिंग साझेदारी समाप्त करने का फैसला किया है। यह साझेदारी ऐसे सीजन के बाद खत्म हुई, जिसमें नीरज ने जहां अपने करियर में पहली बार 90 मीटर की दूरी पार कर इतिहास रचा, वहीं वह विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अपना स्वर्ण पदक बरकरार नहीं रख सके। इसके बावजूद, दोनों ने इस सहयोग को विकास, भरोसे और सार्थक सहयोग से भरा अनुभव बताया है।
टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत को एथलेटिक्स का पहला स्वर्ण दिलाने वाले नीरज चोपड़ा और पेरिस ओलंपिक 2024 में रजत पदक जीतने वाले इस स्टार एथलीट ने जेलेज़नी के साथ अपने पहले ही टूर्नामेंट में खास छाप छोड़ी। इसी दौरान नीरज ने पहली बार 90 मीटर का आंकड़ा पार किया, जो जैवलिन थ्रो की दुनिया में सबसे प्रतिष्ठित बाधाओं में से एक माना जाता है। इस उपलब्धि ने नीरज को खेल के एलीट थ्रोअर्स की कतार में खड़ा कर दिया और भारतीय एथलेटिक्स के लिए एक नया मील का पत्थर स्थापित किया।
नीरज ने इस साझेदारी को अपने करियर के लिए बेहद खास बताया। उन्होंने कहा कि बचपन से जिस खिलाड़ी को वह अपना आदर्श मानते आए थे, उससे सीधे प्रशिक्षण लेना उनके लिए एक अनमोल अनुभव रहा। जेलेज़नी के साथ ट्रेनिंग ने उन्हें नई तकनीकी समझ, अभ्यास के नए तरीके और थ्रो को देखने का एक अलग नजरिया दिया, जिससे उनके प्रदर्शन में निखार आया।
वहीं जान जेलेज़नी ने भी नीरज के साथ काम करने को शानदार अनुभव बताया। उन्होंने कहा कि नीरज जैसा अनुशासित और प्रतिभाशाली एथलीट मिलना गर्व की बात है। उनके अनुसार, विश्व चैंपियनशिप को छोड़कर नीरज का लगभग हर टूर्नामेंट में दूसरा स्थान या उससे बेहतर प्रदर्शन इस साझेदारी की सफलता को दर्शाता है। हालांकि, विश्व चैंपियनशिप से ठीक पहले आई पीठ की चोट ने नीरज के प्रदर्शन को प्रभावित किया।
आगे की योजना को लेकर नीरज चोपड़ा अब अपने प्रशिक्षण की दिशा खुद तय करना चाहते हैं। वह मानते हैं कि दुनिया के बेहतरीन कोचों के साथ काम करने के बाद अब वह अपने शरीर और थ्रो की जरूरतों को बेहतर समझते हैं। 2026 और उससे आगे 2027 विश्व चैंपियनशिप तथा 2028 ओलंपिक को लक्ष्य बनाकर नीरज नए जोश के साथ तैयारी में जुटे हैं।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0