डेड रबर मुकाबले में सोरमा की आक्रामक हॉकी, 3–2 से जीत के साथ लीग में दूसरी जीत दर्ज
डेड रबर मुकाबले में सोरमा की आक्रामक हॉकी, 3–2 से जीत के साथ लीग में दूसरी जीत दर्ज
ख़बर ख़ास, खेल :
महिला हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) में सोरमा हॉकी क्लब ने अपने अभियान का समापन जीत के साथ किया। मारंग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में सोरमा ने फाइनल में जगह बना चुकी बंगाल टाइगर्स को रोमांचक मुकाबले में 3–2 से हराया। हालांकि यह मुकाबला अंक तालिका के लिहाज से डेड रबर था, लेकिन दोनों टीमों ने पूरे जोश और प्रतिस्पर्धा के साथ खेल दिखाया।
मैच की शुरुआत से ही सोरमा ने आक्रामक रुख अपनाया और पहले क्वार्टर में लगातार दबाव बनाए रखा। ओलिविया शैनन ने शुरुआती मिनटों में गोल करने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। 10वें मिनट में सोनम ने नजदीक से गेंद को गोल में डालकर सोरमा को 1–0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद पहले क्वार्टर में सोरमा का नियंत्रण बना रहा।
दूसरे क्वार्टर में बंगाल टाइगर्स ने वापसी की कोशिश की और पेनल्टी कॉर्नर भी हासिल किया, लेकिन सोरमा की डिफेंस और गोलकीपर निधि ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल नहीं होने दिया। हाफटाइम तक स्कोर 1–0 बना रहा।
तीसरे क्वार्टर में मुकाबला बराबरी का रहा। 37वें मिनट में टाइगर्स को मिले पेनल्टी कॉर्नर पर लीग की टॉप स्कोरर अगुस्टीना गोरज़ेलानी ने दमदार गोल कर स्कोर 1–1 कर दिया। इसके बाद दोनों टीमों ने मौके बनाए, लेकिन कोई गोल नहीं हुआ।
चौथे क्वार्टर में सोरमा ने तेजी से खेलते हुए 49वें मिनट में वैष्णवी और पेनी स्क्विब की मदद से पेनल्टी कॉर्नर पर दूसरा गोल दागा। 53वें मिनट में मारिया ग्रानाटो ने टीमवर्क से तीसरा गोल कर बढ़त 3–1 कर दी। आखिरी मिनटों में लालरेमसियामी ने टाइगर्स के लिए गोल कर स्कोर 3–2 किया, लेकिन सोरमा ने बढ़त बनाए रखते हुए सीजन की दूसरी जीत अपने नाम की।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0