इनमें शहरी जंगलात के अंतर्गत लगाए गए 3,31,000 पौधे शामिल हैं, जिनमें संस्थागत भूमि पर पौधे लगाना और एग्रो फॉरेस्ट्री (लिंक सड़कों के साथ लगते खेतों में एक कतार में पौधे लगाना), 2,50,000 पॉपलर/ड्रेक तथा 3,00,000 सफेदा के पेड़ शामिल हैं।