प्रदेश की राजस्व प्राप्तियों में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले आबकारी और कराधान विभाग को और सशक्त करते हुए पंजाब के वित्त, योजना, आबकारी और कराधान मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने आज यहां विभाग के 2 आबकारी और कराधान निरीक्षकों एवं 2 क्लर्कों को नियुक्ति पत्र सौंपे।
खबर खास, चंडीगढ़ :
प्रदेश की राजस्व प्राप्तियों में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले आबकारी और कराधान विभाग को और सशक्त करते हुए पंजाब के वित्त, योजना, आबकारी और कराधान मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने आज यहां विभाग के 2 आबकारी और कराधान निरीक्षकों एवं 2 क्लर्कों को नियुक्ति पत्र सौंपे।
नवनियुक्त अधिकारियों को बधाई देते हुए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने लोक सेवा में ईमानदारी, समर्पण और प्रतिबद्धता के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने सरकार की राजस्व प्राप्ति प्रणाली को सुदृढ़ और पारदर्शी बनाए रखने में आबकारी और कराधान विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका का उल्लेख करते हुए विश्वास जताया कि नवनियुक्त अधिकारी अपनी योग्यता के बल पर इसमें सार्थक योगदान देंगे।
चीमा ने कहा कि आबकारी और कराधान विभाग पंजाब सरकार की वित्तीय व्यवस्था का मुख्य आधार है। उन्होंने कहा कि ये नियुक्तियां विभाग को सक्षम और मेहनती कर्मचारियों की तैनाती के माध्यम से सशक्त बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं, जो प्रभावी राजस्व संग्रह और प्रबंधन में सहायक होंगे।
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में रोजगार सृजन और कुशल वित्तीय प्रबंधन के प्रति पंजाब सरकार की अटूट प्रतिबद्धता को दोहराते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि यह भर्ती अभियान न केवल आबकारी और कराधान विभाग को सशक्त करता है, बल्कि युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने की पंजाब सरकार की व्यापक नीति का भी हिस्सा है। उन्होंने कहा कि रोजगार सृजन, आर्थिक विकास और सशक्तिकरण पर जोर देकर पंजाब सरकार प्रदेशभर में रोजगार के अवसरों और सतत विकास को प्रोत्साहित कर रही है।
Comments 0