बेंगलुरु में खेले जा रहे दो क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में रोमांच, अभिषेक गोस्वामी का अर्धशतक
बेंगलुरु में खेले जा रहे दो क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में रोमांच, अभिषेक गोस्वामी का अर्धशतक
ख़बर ख़ास, खेल :
घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले सोमवार को बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस मैदान पर खेले जा रहे हैं। टूर्नामेंट के इस अहम चरण में दो क्वार्टर फाइनल मुकाबले एक ही दिन आयोजित किए गए हैं, जिनकी शुरुआत सुबह 9 बजे हुई। दोनों मैचों में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है और टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए पूरा जोर लगा रही हैं।
पहले क्वार्टर फाइनल में घरेलू क्रिकेट की दो दिग्गज टीमें कर्नाटक और मुंबई आमने-सामने हैं। कर्नाटक ने अब तक विजय हजारे ट्रॉफी का खिताब पांच बार जीता है, जबकि मुंबई चार बार की चैंपियन रह चुकी है। ग्रुप स्टेज में कर्नाटक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए छह मुकाबलों में जीत दर्ज की थी, वहीं मुंबई ने पांच जीत के साथ नॉकआउट में प्रवेश किया।
इस मुकाबले में कर्नाटक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मुंबई की शुरुआत संभलकर रही और टीम ने खबर लिखे जाने तक 4 विकेट के नुकसान पर 100 रन पूरे कर लिए हैं। कर्नाटक के गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट निकालकर मुंबई के बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा, जबकि मुंबई के बल्लेबाज रन गति बनाए रखने की कोशिश में जुटे रहे।
दिन के दूसरे क्वार्टर फाइनल में उत्तर प्रदेश और सौराष्ट्र की टीमें आमने-सामने हैं। इस मैच में सौराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। उत्तर प्रदेश की बल्लेबाजी मजबूत नजर आई और टीम ने 150 रन का आंकड़ा पार कर लिया। यूपी के लिए अभिषेक गोस्वामी ने शानदार अर्धशतक जड़ते हुए पारी को संभाला और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
दोनों क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में आगे के खेल को लेकर रोमांच बना हुआ है और क्रिकेट प्रेमियों की नजरें इन मुकाबलों के नतीजों पर टिकी हैं।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0