72वीं नेशनल वॉलीबाल प्रतियोगिता का वाराणसी में समापन, डिप्टी सीएम ने विजेताओं को सौंपी ट्रॉफी
72वीं नेशनल वॉलीबाल प्रतियोगिता का वाराणसी में समापन, डिप्टी सीएम ने विजेताओं को सौंपी ट्रॉफी
ख़बर ख़ास, खेल :
वाराणसी के सिगरा स्टेडियम में आयोजित 72वीं नेशनल वॉलीबाल प्रतियोगिता का शनिवार को भव्य समापन हुआ। देशभर से आई शीर्ष टीमों के बीच चले रोमांचक मुकाबलों के बाद महिला वर्ग में केरल और पुरुष वर्ग में रेलवे ने खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबलों को देखने के लिए बड़ी संख्या में खेल प्रेमी स्टेडियम पहुंचे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रहे। उनके साथ उत्तर प्रदेश वॉलीबाल संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे। दोनों उपमुख्यमंत्रियों ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और पुरस्कार प्रदान किए तथा खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
महिला वर्ग के फाइनल में केरल और रेलवे की टीमें आमने-सामने रहीं। मुकाबला बेहद कड़ा और रोमांचक रहा, जिसमें केरल की टीम ने बेहतर तालमेल, मजबूत डिफेंस और आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए रेलवे को हराकर खिताब अपने नाम किया। मैच के दौरान दोनों टीमों ने शानदार खेल दिखाया, लेकिन निर्णायक क्षणों में केरल की खिलाड़ी भारी पड़ीं।
पुरुष वर्ग में रेलवे ने अपने अनुभव और रणनीति का शानदार प्रदर्शन किया। फाइनल में रेलवे ने केरल को लगातार तीन सेटों में पराजित कर ट्रॉफी के साथ नकद पुरस्कार भी जीता। रेलवे की टीम ने शुरू से ही मैच पर नियंत्रण बनाए रखा और विपक्षी टीम को वापसी का कोई खास मौका नहीं दिया।
समापन समारोह में उपमुख्यमंत्रियों ने कहा कि इस तरह की राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मंच देती हैं और देश में खेल संस्कृति को मजबूत करती हैं। उन्होंने आयोजकों की सराहना करते हुए सफल आयोजन के लिए बधाई दी। प्रतियोगिता के सफल आयोजन से वॉलीबाल प्रेमियों और खिलाड़ियों में नया उत्साह देखने को मिला।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0