पंजाब विजिलैंस ब्यूरो ने तरन तारन जिले के थाना सरहाली कलाँ में जांच अधिकारी (आई. ओ.) के तौर पर तैनात सहायक सब-इंस्पेक्टर हरजीत सिंह को 10000 रुपए रिश्वत लेते हुये काबू किया है।
पंजाब विजिलैंस ब्यूरो ने तरन तारन जिले के थाना सरहाली कलाँ में जांच अधिकारी (आई. ओ.) के तौर पर तैनात सहायक सब-इंस्पेक्टर हरजीत सिंह को 10000 रुपए रिश्वत लेते हुये काबू किया है।
खबर खास, चंडीगढ़ :
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा अपनाई गई ज़ीरो सहनशीलता नीति के हिस्से के तौर पर पंजाब विजिलैंस ब्यूरो ने तरन तारन जिले के थाना सरहाली कलाँ में जांच अधिकारी (आई. ओ.) के तौर पर तैनात सहायक सब-इंस्पेक्टर (ए. एस. आई.) हरजीत सिंह को 10000 रुपए रिश्वत लेते हुये काबू किया है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये आज यहाँ राज्य विजिलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि यह गिरफ़्तारी गाँव सरहाली के एक निवासी द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत के उपरांत की गई है।
उन्होंने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने दोष लगाया कि उसके विरुद्ध उक्त थाने में एक पुलिस केस दर्ज है और इस केस में हाई कोर्ट से ज़मानत मिलने के उपरांत उक्त जांच अधिकारी ए. एस. आई. ने केस की जांच में शामिल होने सम्बन्धी 10,000-20,000 रुपए रिश्वत की माँग की थी।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि इस शिकायत की प्राथमिक तस्दीक के उपरांत विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने एक जाल बिछा कर उक्त पुलिस मुलाज़िम को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 10000 रुपए रिश्वत लेते हुये काबू कर लिया। इस सम्बन्धी मुलजिम के विरुद्ध विजिलैंस ब्यूरो के थाना, अमृतसर रेंज में भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि मुलजिम को कल समर्थ अदालत में पेश किया जायेगा और इस मामले की आगे जांच जारी है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0