पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत बुधवार को ब्लॉक कुरड़ा, एस.ए.एस. नगर में तैनात पंचायत सचिव अवनीत सिंह बाजवा को 20,000 रुपये रिश्वत मांगने और लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस रिश्वतखोरी के मामले में ब्लॉक विकास एवं पंचायत अधिकारी (बीडीपीओ) एसएएस नगर धनवंत सिंह पर भी सह-अभियुक्त के रूप में मामला दर्ज किया गया है।