CII नॉर्दर्न रीजन मीट में SUJAN ने अमृतसर में ₹150 करोड़ निवेश की प्रतिबद्धता जताई मंत्री ने बताया कि पंजाब 2035 तक की ऊर्जा आवश्यकताओं पर आधारित दीर्घकालिक पावर प्लान तैयार कर रहा है, जिसमें थर्मल व अक्षय ऊर्जा का संभावित मिश्रण शामिल होगा।