भारत के सीनियर खिलाड़ियों ने अंडर-19 टीम को दी शुभकामनाएं, रिकॉर्ड छठे खिताब की उम्मीद
भारत के सीनियर खिलाड़ियों ने अंडर-19 टीम को दी शुभकामनाएं, रिकॉर्ड छठे खिताब की उम्मीद
ख़बर ख़ास, खेल :
आईसीसी अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2026 की तैयारियों में जुटी भारतीय अंडर-19 टीम को सीनियर खिलाड़ियों और पूर्व चैंपियनों का पूरा समर्थन मिल रहा है। भारत की युवा टीम गुरुवार को अमेरिका के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। इस बार यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट जिम्बाब्वे और नामीबिया की संयुक्त मेजबानी में खेला जा रहा है। पांच बार की चैंपियन भारतीय टीम इस बार भी खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।
भारतीय वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने अंडर-19 खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह अगली पीढ़ी को अंतरराष्ट्रीय मंच पर खेलते देखने को लेकर काफी उत्साहित हैं। गिल ने कहा कि अंडर-19 वर्ल्ड कप युवाओं के लिए खुद को साबित करने का बेहतरीन मौका है और उन्हें पूरे आत्मविश्वास के साथ खेलना चाहिए।
वहीं, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अंडर-19 वर्ल्ड कप को भविष्य की तैयारी का अहम पड़ाव बताया। उन्होंने खिलाड़ियों से बिना किसी दबाव के खेल का आनंद लेने की अपील की। अर्शदीप ने कहा कि यह मंच आगे चलकर सीनियर टीम तक पहुंचने का रास्ता खोलता है और उम्मीद जताई कि भविष्य में वे सभी एक ही ड्रेसिंग रूम साझा करेंगे।
भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल, जो 2020 अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा रह चुके हैं, ने अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि अंडर-19 स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करना एक बेहद खास अनुभव होता है और यह यादें जीवनभर साथ रहती हैं, चाहे आगे क्रिकेट करियर किसी भी दिशा में जाए।
पूर्व अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता श्रीवत्स गोस्वामी ने भी युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि पूरा देश उनके साथ खड़ा है। उन्होंने खिलाड़ियों से तनाव मुक्त रहकर खुशी-खुशी खेलने और ट्रॉफी जीतने का आह्वान किया। वहीं, 2012 की विजेता टीम के सदस्य हनुमा विहारी ने भी भारतीय अंडर-19 टीम को शुभकामनाएं दीं और खिताब जीतकर देश लौटने की कामना की।
जिम्बाब्वे और नामीबिया में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम एक बार फिर इतिहास रचने के इरादे से उतरेगी और छठी बार विश्व कप जीतने का लक्ष्य रखेगी।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0