ओवरब्रिज से धूरी के लोगों को मिलेगी ट्रैफिक जाम से राहत
ओवरब्रिज से धूरी के लोगों को मिलेगी ट्रैफिक जाम से राहत
खबर खास, धूरी :
अपने निर्वाचन क्षेत्र धूरी की जनता को जाम से राहत दिलाने के लिए भगवंत मान सरकार ने एक बड़ा और निर्णायक कदम उठाया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने धूरी में 54.76 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले रेलवे ओवरब्रिज को हरी झंडी दे दी है। पूरी तरह पंजाब सरकार द्वारा वित्त पोषित यह प्रोजेक्ट धूरी शहर की ट्रैफिक समस्या का स्थायी समाधान बनेगा और स्थानीय लोगों के लिए सुविधाओं का नया द्वार खोलेगा।
यह ओवरब्रिज लेवल क्रॉसिंग नंबर 62A पर दो लेन में तैयार किया जाएगा। ओवरब्रिज का निर्माण मार्च 2025 से शुरू होने की संभावना है, जैसे ही रेलवे की अंतिम अनुमति (Railway NOC) मिल जाती है। इस अनुमति के लिए बड़ौदा हाउस दिल्ली में रेलवे मुख्यालय से लगातार संपर्क किया जा रहा है और यह प्रक्रिया अंतिम स्वीकृति के इंतजार में है।
धूरी वासियों को मिलेगा आधुनिक ओवरब्रिज, तय समय में होगा निर्माण
इस ओवरब्रिज की निर्माण अवधि 18 महीने निर्धारित की गई है, जो रेलवे एनओसी मिलने के बाद गिनी जाएगी। परियोजना शुरू होने के बाद पंजाब सरकार रेलवे हिस्से की लागत का 2% यानी करीब 12 लाख रुपये पर्यवेक्षण शुल्क के तौर पर रेलवे को जमा कराएगी।
उपयोगिता स्थानांतरण, वन मंजूरी और सिंचाई विभाग की एनओसी से जुड़ी सभी प्रक्रिया पहले से ही उन्नत चरण में पहुँच चुकी हैं। बीते एक वर्ष से रेलवे की अनुमति लंबित होने के चलते निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका था, लेकिन अब इस दिशा में स्पष्ट प्रगति हो रही है।
सीएम भगवंत मान ने कहा, धूरी वासियों के लिए बड़ी राहत
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि इस रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण से धूरी शहर में ट्रैफिक की व्यवस्था सुधरेगी। लोग अब बिना किसी रुकावट के यात्रा कर सकेंगे और शहर के अंदरूनी हिस्सों में ट्रैफिक का दबाव कम होगा।
उन्होंने यह भी बताया कि ओवरब्रिज में रेलवे ट्रैक के ऊपर पुल के साथ-साथ इससे जुड़ने वाली सड़कों का निर्माण भी शामिल है। यह पूरा खर्च पंजाब सरकार वहन करेगी। उनके अनुसार यह प्रोजेक्ट धूरी के लोगों के लिए एक बहुत बड़ी सुविधा साबित होगा।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
पराली प्रबंधन के क्षेत्र में जागरूकता फैलाने को लेकर पीएचडीसीसीआई ने किया कांफ्रैंस का आयोजन
November 09, 2024
Comments 0