पंजाब पुलिस की ओर से 10 किलोग्राम हेरोइन की रिकवरी के मामले में चल रही जांच के दौरान एक और महत्वपूर्ण सफलता में, काउंटर इंटेलिजेंस (सी.आई.) अमृतसर ने दोषी हरमनदीप सिंह के बयान के आधार पर गांव बोपाराए बाज सिंह में नहर के पास छिपाई गई 2 किलोग्राम और हेरोइन बरामद की, जिससे कुल जब्त की गई हेरोइन 15 किलोग्राम हो गई है।