लोगों का प्यार 'आप' की जीत की गवाही, लोग फिर से 'आप' के हक में फैसला देने को तैयार- संधू
लोगों का प्यार 'आप' की जीत की गवाही, लोग फिर से 'आप' के हक में फैसला देने को तैयार- संधू
खबर खास, तरनतारन :
तरनतारन विधानसभा हलके के उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू के हक में चुनाव मुहिम दिन-ब-दिन तेज होती जा रही है। इसी कड़ी के तहत आज 'आप' की चुनाव मुहिम की नई सुबह की शुरुआत हलका तरनतारन के गाँव गंडीविंड से हुई।
गाँव गंडीविंड में हुए प्रभावशाली जमावड़े के दौरान 'आप' उम्मीदवार के हक में भारी उत्साह देखने को मिला। गाँव के लोगों ने एकजुट होकर आने वाले उपचुनाव का मैदान फतेह करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता जाहिर की। लोगों ने भरोसा दिलाया कि वे 'आप' की जीत पक्की करने के लिए दिन-रात एक कर देंगे।
इस मौके पर मिले भरपूर समर्थन पर बोलते हुए पार्टी नेताओं ने कहा कि तरनतारन वासियों द्वारा दिखाए गए इस प्यार और स्नेह ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू की जीत को और भी पक्का कर दिया है। लोगों का यह जमावड़ा साबित करता है कि हलके के लोग 'आप' सरकार की कारगुजारी से खुश हैं और एक बार फिर 'आप' के हक में फैसला देने के लिए तैयार हैं।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0