प्रदेश अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने कराया पार्टी में शामिल
प्रदेश अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने कराया पार्टी में शामिल
खबर खास, तरनतारन :
आम आदमी पार्टी (आप) को आज तरनतारन में उस समय बड़ा सियासी बल मिला जब कांग्रेस पार्टी के ब्लॉक समिति सदस्य हरपाल सिंह, जिन्होंने आज़ाद उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था, ने 'आप' के उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू के पक्ष में अपना नामांकन वापस ले लिया। 'आप' के प्रदेश अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने उन्हें पार्टी में शामिल कराया।
आज यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के पंजाब अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने कहा कि पार्टी की लोक-हितैषी नीतियों और सरकार के कामों से प्रभावित होकर अच्छे किरदार वाले लोग दूसरी पार्टियों को छोड़कर 'आप' परिवार का हिस्सा बन रहे हैं। इस मौके पर उनके साथ कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर, मंडी बोर्ड के चेयरमैन हरचंद सिंह बरसट, तलबीर गिल, विधायक हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों (गिद्दड़बाहा) और विधायक दविंदर सिंह लाडी ढोंस समेत अन्य सीनियर नेता भी हाज़िर थे।
अमन अरोड़ा ने खुशी ज़ाहिर करते हुए कहा, "आज मुझे यह बताते हुए खुशी महसूस हो रही है कि हरपाल सिंह, जो कि कांग्रेस पार्टी की तरफ से ब्लॉक समिति के सदस्य हैं और जिन्होंने इंडिपेंडेंट तौर पर नॉमिनेशन फाइल किया था, ने आज हमारे उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू के पक्ष में अपना नॉमिनेशन वापस ले लिया है और वह आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। हरपाल सिंह और उनके साथियों के ज्वाइन करने से आम आदमी पार्टी और हमारे उम्मीदवार को और मज़बूती मिलेगी।
इस मौके पर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हरपाल सिंह ने कहा कि वह 'आप' की कारगुज़ारी से बहुत प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि तरनतारन शहर में सबसे बड़ा मुद्दा गंदगी के ढेरों का है, जो कैंसर जैसी भयानक बीमारियों का कारण बन रहे हैं। उन्होंने (हरमीत संधू) ने मुझे विश्वास दिलाया है कि जीतने के बाद पहल के आधार पर शहर की सफाई का मुद्दा हल किया जाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि इसके इलावा नशों के मुद्दे पर भी आम आदमी पार्टी गंभीरता से काम कर रही है। वह कहा "मैं इन नीतियों से प्रभावित होकर और पंजाब के रुके हुए काम पूरे करवाने की आस से आम आदमी पार्टी से जुड़ा हूं।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0