कहा, मान सरकार ने तरनतारन के स्वास्थ्य ढांचे की बदली नुहार, लोग विकास के नाम पर मोहर लगाएंगे 'आप' उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू की जीत विकास की गति को करेगी और तेज: डॉ. बलबीर सिंह
कहा, मान सरकार ने तरनतारन के स्वास्थ्य ढांचे की बदली नुहार, लोग विकास के नाम पर मोहर लगाएंगे 'आप' उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू की जीत विकास की गति को करेगी और तेज: डॉ. बलबीर सिंह
खबर खास, तरनतारन :
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली 'आप' सरकार ने पिछली सरकारों द्वारा अनदेखा किए गए इस सरहदी क्षेत्र (तरनतारन) की नुहार बदल कर रख दी है। पंजाब के कैबिनेट मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम उठाए हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि तरनतारन के लोग इस विकास के सफर को जारी रखने के लिए हरमीत सिंह संधू को बड़े फर्क से जिताएंगे।
कैबिनेट मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने 'आप' सरकार द्वारा तरनतारन ज़िले में किए गए विकास कार्यों का विवरण देते हुए कहा कि आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने की वचनबद्धता के तहत सिविल हस्पताल तरनतारन में 16 करोड़ रुपए की लागत से अति-आधुनिक क्रिटिकल केयर ब्लॉक/ट्रॉमा सेंटर का निर्माण जंगी स्तर पर जारी है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि यह सेंटर इस साल के अंत तक आम लोगों की सेवा में समर्पित कर दिया जाएगा, जो इस इलाके के लिए जीवन-रक्षक साबित होगा।
इसके इलावा डॉ. बलबीर सिंह ने बताया कि सब डिवीजन अस्पताल, पट्टी में 7 करोड़ रुपए की लागत से 30 बेडों वाले जच्चा-बच्चा स्वास्थ्य संभाल केंद्र की इमारत लगभग मुकम्मल हो चुकी है और जल्दी ही इसे इलाका निवासियों को समर्पित किया जाएगा। यह मान सरकार की माताओं और बच्चों की सेहत प्रति गंभीरता को दर्शाता है।
डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि 'आम आदमी क्लीनिक' पंजाब में स्वास्थ्य क्रांति का धुरा बन चुके हैं। उन्होंने खुशी ज़ाहर करते हुए कहा कि अब पंजाब सरकार के दिशा-निर्देशों अनुसार इन क्लीनिकों में रेबीज़ का टीका और परिवार नियोजन की सारी सुविधाएं भी मुहैया करवाई गई हैं, जिस से आम लोगों को बड़ी राहत मिली है।
मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के प्रोजेक्ट 'फरिश्ते स्कीम' का ज़िक्र करते हुए कहा कि यह स्कीम कीमती जानें बचा रही है। इस स्कीम के तहत सड़क हादसे में ज़ख्मी व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वाले नेक इंसान को 2000 रुपए की सन्मान राशी दी जाती है। उन्होंने बताया कि ज़िला तरनतारन में 15 प्राईवेट और 11 सरकारी कुल 26 अस्पताल इस स्कीम अधीन इंपैनल्ड किए गए हैं तांकि जो हर कीमती जान को तुरंत इलाज मिल सके।
कैबिनेट मंत्री ने हलका वासियों को ज़ोरदार अपील की कि वह तरनतारन के सर्वपक्षी विकास के लिए, 'आप' सरकार के हाथ मज़बूत करने और इस विकास की लहर को आगे बढ़ाने के लिए पार्टी उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू के हक्क में 'झाड़ू' का बटन दबा कर उन्हें भारी बहुमत से कामयाब बनाएं।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0