पंजाब राज्य चुनाव आयुक्त राज कमल चौधरी ने बताया कि तरनतारन (जिला तरनतारन), डेरा बाबा नानक (जिला गुरदासपुर) और तलवाड़ा (जिला होशियारपुर) की नगर परिषदों के आम चुनावों के लिए नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि के बाद 191 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं।