अलीशा सुबुधि की ऐतिहासिक ब्रॉन्ज मेडल जीत से कराटे में भारत की उम्मीदों को मिली मजबूती
अलीशा सुबुधि की ऐतिहासिक ब्रॉन्ज मेडल जीत से कराटे में भारत की उम्मीदों को मिली मजबूती
ख़बर ख़ास, खेल :
जापान में होने वाले 2026 एशियन गेम्स से पहले भारतीय कराटे को मजबूती देने की दिशा में भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) की टारगेट एशियन गेम्स ग्रुप (TAGG) योजना अहम भूमिका निभा रही है। हाल ही में विदेश में शीर्ष स्तर की कराटे प्रतियोगिता में भारत को मिला ब्रॉन्ज मेडल इस बात का संकेत है कि सही रणनीति और निरंतर समर्थन से गैर-लोकप्रिय खेलों में भी बड़े नतीजे हासिल किए जा सकते हैं।
भारतीय कराटे खिलाड़ी अलीशा सुबुधि ने जॉर्जिया के त्बिलिसी में आयोजित वर्ल्ड कराटे फेडरेशन (WKF) सीरीज-ए कराटे चैंपियनशिप में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता। इस उपलब्धि के साथ वह कराटे 1 – सीरीज ए इवेंट में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गईं। कांस्य पदक मुकाबले में अलीशा ने अपनी क्रोएशियाई प्रतिद्वंद्वी को 8-0 से हराया।
अलीशा को यह सफलता SAI की TAGG योजना के तहत मिले संरचित सहयोग से मिली, जिसमें लक्षित फंडिंग, उच्च स्तरीय कोचिंग और राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर शामिल रहे। SAI ने नवंबर-दिसंबर 2025 के दौरान लखनऊ में सीनियर नेशनल कोचिंग कैंप आयोजित किया, जिसके लिए असिस्टेंस टू नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशंस (ANSF) योजना के तहत 1.2 करोड़ रुपये की सहायता दी गई। इस 45 दिवसीय शिविर में कुल 48 एथलीटों ने भाग लिया।
SAI क्षेत्रीय केंद्र, लखनऊ में आयोजित इस शिविर में मैच सिमुलेशन, रणनीतिक तैयारी, मानसिक प्रशिक्षण और रिकवरी प्रोटोकॉल पर विशेष ध्यान दिया गया। अलीशा भी इस कैंप का हिस्सा रहीं। उन्होंने TAGG योजना के तहत मिले आर्थिक सहयोग और बेहतर प्रशिक्षण व्यवस्था के लिए SAI का आभार व्यक्त किया।
देश में कराटे के लिए मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय खेल महासंघ के अभाव में SAI ने कराटे ऑर्गनाइजिंग कमेटी का गठन कर खिलाड़ियों की तैयारी में कोई बाधा नहीं आने दी। चयन ट्रायल, प्रशिक्षण शिविर और अंतरराष्ट्रीय एक्सपोजर की जिम्मेदारी इस समिति ने संभाली। अक्टूबर 2025 में शिलांग स्थित SAI ट्रेनिंग सेंटर में ओपन नेशनल सीनियर चयन ट्रायल भी आयोजित किए गए।
आगामी एशियन गेम्स को देखते हुए TAGG योजना और SAI द्वारा संचालित राष्ट्रीय शिविरों के जरिए कराटे जैसे गैर-परंपरागत खेलों में भारत की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत मौजूदगी की उम्मीद बढ़ गई है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0