न्यू गतका स्पोर्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के सहयोग से आयोजित इस राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट में विभिन्न राज्यों की गतका टीमें तीन दिनों तक गतका-सोटी और फरी- सोटी में गहन व्यक्तिगत और टीम प्रतियोगिताओं की श्रृंखला में भाग लेंगी।