मुफ्त कोचिंग और बेहतर शिक्षा व्यवस्था ने आर्थिक बाधाओं को तोड़ा : सीएम मान मेरे पिता कभी कोचिंग का खर्च नहीं उठा सकते थे, लेकिन आप सरकार ने इसे संभव बनाया: अर्शप्रीत कौर, अमृतसर मैं एक दर्जी का बेटा होकर भी जेईई एडवांस पास कर लिया, मुफ़्त कोचिंग ने गणित के प्रति मेरे प्यार को सुनहरे भविष्य में बदल दिया: हरीश, फाजिल्का