एशिया कप 2025 फाइनल के हीरो रहे तिलक, टी-20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को झटका
एशिया कप 2025 फाइनल के हीरो रहे तिलक, टी-20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को झटका
ख़बर ख़ास, खेल :
एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा की हाल ही में सर्जरी हुई है। PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, तिलक वर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ 21 जनवरी से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। हालांकि, इस मामले में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। तिलक की चोट को टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि वह वर्ल्ड कप टीम का भी हिस्सा हैं।
एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में तिलक वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 69 रन बनाए थे। उनकी इस संयमित और आक्रामक पारी के दम पर भारत ने खिताब अपने नाम किया था। टूर्नामेंट में उनके प्रदर्शन की काफी सराहना हुई थी और उन्हें टीम इंडिया के भविष्य के भरोसेमंद बल्लेबाजों में गिना जा रहा है। ऐसे समय में उनका चोटिल होकर सीरीज से बाहर होना टीम मैनेजमेंट के लिए चिंता का विषय बन गया है।
रिपोर्ट के अनुसार, 7 जनवरी की सुबह राजकोट में नाश्ता करने के बाद तिलक को शरीर के निचले हिस्से में अचानक तेज दर्द हुआ। दर्द बढ़ने पर उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। उस समय तिलक विजय हजारे ट्रॉफी के लिए हैदराबाद टीम के साथ राजकोट में मौजूद थे। BCCI के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें तुरंत गोकुल अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच और स्कैन के बाद डॉक्टरों ने टेस्टिकुलर टॉर्शन की पुष्टि की। यह एक गंभीर मेडिकल स्थिति होती है, जिसमें अचानक अत्यधिक दर्द होता है और समय पर इलाज जरूरी होता है।
डॉक्टरों की सलाह के बाद बिना देरी किए तिलक की सर्जरी की गई। BCCI अधिकारी के मुताबिक, विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श लिया गया और सभी सर्जरी के फैसले पर सहमत थे। सर्जरी सफल रही है और फिलहाल तिलक की हालत स्थिर बताई जा रही है। मेडिकल पैनल उनकी रिकवरी पर लगातार नजर रखे हुए है। उनकी मैदान पर वापसी को लेकर कोई तय समयसीमा अभी सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद है कि आगे की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर स्थिति स्पष्ट की जाएगी।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0