रीहैब पूरा होने के बाद BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से डिस्चार्ज, विजय हजारे ट्रॉफी में पारी से साबित की मैच फिटनेस
रीहैब पूरा होने के बाद BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से डिस्चार्ज, विजय हजारे ट्रॉफी में पारी से साबित की मैच फिटनेस
ख़बर ख़ास, खेल :
टीम इंडिया के उपकप्तान श्रेयस अय्यर न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए पूरी तरह फिट हो गए हैं। लंबे समय से चोट से उबर रहे अय्यर का रिहैब बुधवार को सफलतापूर्वक पूरा हो गया, जिसके बाद उन्हें BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से आधिकारिक रूप से डिस्चार्ज कर दिया गया। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी वापसी का रास्ता साफ हो गया है और वह न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में खेलते नजर आ सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण ने चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर को ईमेल के जरिए सूचित किया कि श्रेयस अय्यर का रिहैब कार्यक्रम पूरा हो चुका है और वह अब चयन के लिए पूरी तरह उपलब्ध हैं। मेडिकल टीम से हरी झंडी मिलने के बाद अय्यर को टीम के साथ जुड़ने की अनुमति दे दी गई है।
31 वर्षीय अय्यर को पहले ही न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था, हालांकि उनकी अंतिम उपलब्धता मैच फिटनेस पर निर्भर थी। इस अहम कसौटी पर अय्यर पूरी तरह खरे उतरे। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई की ओर से हिमाचल प्रदेश के खिलाफ शानदार 82 रन की पारी खेलकर यह दिखा दिया कि वह न केवल फिट हैं, बल्कि लय में भी लौट चुके हैं।
अय्यर की वापसी से भारतीय मध्यक्रम को मजबूती मिलने की उम्मीद है। उनकी तकनीक, अनुभव और दबाव में रन बनाने की क्षमता टीम के लिए बेहद अहम मानी जाती है। न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ वनडे सीरीज में अय्यर की मौजूदगी भारत को संतुलन और गहराई प्रदान करेगी। अब सभी की नजरें इस पर टिकी हैं कि वह मैदान पर उतरकर अपने प्रदर्शन से टीम को कितनी मजबूती देते हैं।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0