शाह बानो बेगम की भूमिका में यामी की दमदार अदाकारी को मिल रही तारीफ, सेलेब्स ने भी सराहा फिल्म का संदेश
शाह बानो बेगम की भूमिका में यामी की दमदार अदाकारी को मिल रही तारीफ, सेलेब्स ने भी सराहा फिल्म का संदेश
ख़बर ख़ास, फिल्म :
फिल्म ‘HAQ’ को दर्शकों से लगातार सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। खासतौर पर फिल्म में शाह बानो बेगम की भूमिका निभा रहीं अभिनेत्री यामी गौतम की परफॉर्मेंस को लेकर दर्शकों और समीक्षकों दोनों की ओर से जमकर तारीफ की जा रही है। यामी ने इस प्यार और सराहना पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर आभार व्यक्त किया है।
यामी गौतम ने अपने पोस्ट में लिखा, “HAQ को इतने दिल से मिले रिस्पॉन्स के लिए बेहद आभारी हूं। एक कलाकार और एक महिला के तौर पर दर्शकों का यह प्यार मेरे लिए सच में बेहद संतोषजनक है। जय हिंद #HAQ।” उनके इस संदेश के बाद से ही फैंस और इंडस्ट्री से जुड़े लोग लगातार उन्हें बधाइयां दे रहे हैं।
दर्शकों का कहना है कि यामी ने अपने अभिनय के जरिए किरदार में एक शांत लेकिन प्रभावशाली ताकत दिखाई है। उनकी सादगी, भावनात्मक गहराई और सच्चाई से भरी परफॉर्मेंस ने एक बार फिर उन्हें एक वर्सेटाइल अभिनेत्री के रूप में स्थापित किया है। फिल्म सिर्फ मनोरंजन तक सीमित नहीं रहती, बल्कि समाज को सोचने पर मजबूर करने वाला संदेश भी देती है।
फिल्म ‘HAQ’ को लेकर सेलेब्रिटीज की प्रतिक्रियाएं भी सामने आई हैं। अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “नेटफ्लिक्स पर Haq देखी। यामी गौतम, क्या खूबसूरत परफॉर्मेंस है।” वहीं अभिनेता संजय कपूर ने फिल्म को “एक्सीलेंट फिल्म” बताते हुए इसकी जमकर तारीफ की।
यह फिल्म साल 1985 के सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले मोहम्मद अहमद खान बनाम शाह बानो बेगम पर आधारित है, जिसे भारत में महिलाओं के अधिकार और भरण-पोषण कानूनों के लिहाज से मील का पत्थर माना जाता है। फिल्म इस केस को संवेदनशील और प्रभावशाली तरीके से पर्दे पर पेश करती है।
इससे पहले ANI से बातचीत में यामी गौतम ने अपने किरदार को लेकर कहा था कि किसी भी मजबूत स्क्रिप्ट में भावनात्मक समझ सबसे जरूरी होती है। उन्होंने बताया कि ‘HAQ’ जैसी फिल्में न सिर्फ मनोरंजक होती हैं, बल्कि समाज के लिए जरूरी सवाल भी उठाती हैं।
सुपर्ण एस वर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में यामी के साथ वर्तिका सिंह, दानिश हुसैन, शीबा चड्ढा और असीम हट्टंगडी अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं। जंगली पिक्चर्स के बैनर तले बनी यह फिल्म विनीत जैन, विशाल गुरनानी, जूही पारेख मेहता और हरमन बावेजा द्वारा प्रोड्यूस की गई है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0