तमिलनाडु के मुख्यमंत्री को राज्य भर में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की दी जानकारी स्टालिन द्वारा गुरु साहिब के अमन, करुणा और एकता के विश्वव्यापी संदेश के प्रसार हेतु मान सरकार के प्रयासों की सराहना
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री को राज्य भर में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की दी जानकारी स्टालिन द्वारा गुरु साहिब के अमन, करुणा और एकता के विश्वव्यापी संदेश के प्रसार हेतु मान सरकार के प्रयासों की सराहना
खबर खास, चंडीगढ़/चेन्नई :
पंजाब के लोक निर्माण मंत्री स. हरभजन सिंह ईटीओ और जल संसाधन मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने आज चेन्नई में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से मुलाकात की और श्री गुरु तेग़ बहादुर जी की 350वीं शहीदी शताब्दी संबंधी राज्य स्तरीय आयोजनों में शामिल होने का औपचारिक निमंत्रण दिया।
कैबिनेट मंत्रियों ने स्टालिन को इस अवसर को अत्यंत श्रद्धा के साथ मनाने के लिए पंजाब सरकार द्वारा तैयार की गई विस्तृत योजनाओं के बारे में अवगत कराया। उन्होंने बताया कि पूरे महीने चलने वाले इन आयोजनों के दौरान गुरु साहिब द्वारा धार्मिक स्वतंत्रता और मानवता के सम्मान के लिए दी गई अद्वितीय शहादत को याद किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि शहीदी समारोह 25 अक्तूबर को दिल्ली स्थित गुरुद्वारा श्री शीश गंज साहिब में अरदास से आरंभ होंगे, जिसके बाद पूरे पंजाब में धार्मिक और धार्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने आगे बताया कि गुरु साहिब के जीवन और शिक्षाओं को दर्शाते लाइट एंड साउंड शो सभी 23 ज़िलों में आयोजित किए जा रहे हैं, जबकि गुरु साहिब के पावन चरणों से जुड़े 130 पवित्र स्थलों पर कीर्तन दरबार और धार्मिक समारोह होंगे।
मंत्रियों ने बताया कि श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) और पंजाब के गुरदासपुर, फ़रीदकोट तथा तख्त श्री दमदमा साहिब से चार नगर कीर्तन निकाले जाएंगे, जो 22 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि 23 से 25 नवंबर तक आयोजित होने वाले मुख्य समारोहों में श्री अखंड पाठ साहिब, सर्व-धर्म सम्मेलन, पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र और विशाल कीर्तन दरबार शामिल होंगे। श्री आनंदपुर साहिब में प्रतिदिन आने वाले हज़ारों श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए “चक नानकी” नामक विशाल टेंट सिटी भी तैयार की जा रही है।
मुख्यमंत्री स्टालिन ने श्री गुरु तेग़ बहादुर साहिब जी की महान विरासत को श्रद्धापूर्वक याद करने के लिए पंजाब सरकार द्वारा शुरू की गई इस धार्मिक पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन आयोजनों से विश्वभर में एकता, करुणा और सर्वधर्म सद्भाव का शाश्वत संदेश जाएगा। उन्होंने इन कार्यक्रमों की सफ़लता के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
पंजाब के कैबिनेट मंत्रियों ने कहा कि ये आयोजन पूरे देश में गुरु साहिब जी के अमन, समानता और सत्य के उपदेशों के प्रसार का एक महत्वपूर्ण प्रयास हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में श्री आनंदपुर साहिब में देश-विदेश से हज़ारों श्रद्धालु पहुंचकर गुरु साहिब की महान बाणी और जीवन से प्रेरणा लेंगे।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0