कहा, नानक नाम लेवा संगत को बधाई, आखिरकार केंद्र को आपकी एकजुट आस्था की आवाज़ सुननी ही पड़ी सिख जत्थों को अनुमति नहीं दिए जाने पर किया था केंद्र सरकार के फैसले का पुरजोर विरोध
कहा, नानक नाम लेवा संगत को बधाई, आखिरकार केंद्र को आपकी एकजुट आस्था की आवाज़ सुननी ही पड़ी सिख जत्थों को अनुमति नहीं दिए जाने पर किया था केंद्र सरकार के फैसले का पुरजोर विरोध
खबर खास, चंडीगढ़ :
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और विधायक पद्मश्री परगट सिंह ने सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर सिख जत्थों को पाकिस्तान जाने की अनुमति देने के फैसला का स्वागत किया है। उन्होंने समस्त नानक नाम लेवा संगत को बधाई देते हुए कहा कि आखिरकार केंद्र को आपकी एकजुट आस्था की आवाज़ सुननी ही पड़ी।
सिख जत्थों को पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं दिए जाने पर पद्मश्री परगट सिंह ने आवाज बुलंद की थी। उन्होंने केंद्र सरकार के इस फैसले को सही नहीं ठहराया था। आज अनुमति मिलने के बाद उन्होंने कहा कि यह राजनीति का मामला नहीं, बल्कि हमारी परंपराओं की गरिमा और सिखों के पवित्र स्थलों पर मत्था टेकने के अधिकार का मामला है। ईश्वर करे कि भक्तिभाव से उठाया गया हर कदम शांति और सम्मान को मज़बूत करे।
परगट सिंह ने इसे मुद्दा बनाया और केंद्र सरकार को अनुमति नहीं देने के उनके फैसला पर दोबारा विचार करने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि अगर सिंदूर आप्रेशन के बाद पैदा हुए तनाव के बीच भारत और पाकिस्तान की टीमों में क्रिकेट मैच खेला जा सकता है तो फिर सिख जत्थों को दर्शन से भी नहीं रोका जाना चाहिए। भारत-पाक समझौते के तहत सिख संगतों को अलग-अलग चार मौके पर पाकिस्तान जाकर माथा टेकने जाने की अनुमति है।
उन्होंने सिख संगतों और एसजीपीसी से मांग की है कि पाकिस्तान जाने के लिए सिख जत्थों को केंद्र सरकार ने सुरक्षा कारणों के चलते जो भी शर्तें लगाकर अनुमति दी है, उसका पूरी सख्ती से पालन किया जाना चाहिए, ताकि सिख संगत की सुरक्षा यकीनी बनाई जा सके। उन्होंने संगतों से सुरक्षित दर्शन करके बिना रूकावट लौटने की अपील की है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0