खंड विकास अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन
खंड विकास अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन
खबर खास, शिमला :
उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में आज यहां जिला के सभी खंड विकास अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने अधिकारियों को नियमित फील्ड विजिट करने और अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ समय-समय पर बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए ताकि क्षेत्र की वास्तविक स्थिति का आकलन किया जा सके।
उपायुक्त ने कहा कि जनहित से संबंधित योजनाओं के कार्यों में गति लाई जाए और पारदर्शिता व गुणवत्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने ग्राम स्तर पर विकास कार्यों की नियमित निगरानी और स्थानीय समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए समन्वित प्रयास करने पर बल दिया।
उन्होंने निर्देश दिए कि सभी खंड विकास अधिकारी अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ भी तालमेल स्थापित कर कार्य करें। बैठक में विकास खंडों में चल रहे विभिन्न कार्यों पर विस्तार से चर्चा हुई।
उपायुक्त ने कहा कि अधिकारी अपने क्षेत्र में वृद्धावस्था पेंशन, राशन कार्ड, विवाह पंजीकरण और स्कूलों में बच्चों के नामांकन जैसे मामलों में तत्परता से कार्य करें ताकि पात्र लोगों को समय पर लाभ मिल सके। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आपदा की स्थिति में सभी अधिकारी फील्ड में सक्रिय रहें और हर पंचायत की विशिष्ट समस्याओं को ध्यान में रखकर कार्य योजना बनाएं।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त दिव्यांशु सिंगल सहित सभी खंड विकास अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0