शिक्षा क्रांति से प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षा प्रबंधन और बुनियादी सुविधाओं में सुधार हुआ है। पंजाब सरकार ने राज्य के इतिहास में पहली बार शिक्षा के क्षेत्र में 12 प्रतिशत बजट की बढ़ोतरी कर इतिहास रचा। यह बात पंजाब के कैबिनेट मंत्री और पट्टी हलके से विधायक  लालजीत सिंह भुल्लर ने शिक्षा क्रांति के अंतर्गत हलके के सरकारी स्कूलों में विकास कार्यों के उद्घाटन समारोह के दौरान कही।