विख्यात पंजाबी गायक शुभदीप सिंह सिद्धू मूसेवाला की आज तीसरी बरसी के मौके पर मानसा के मूसा गांव में एक श्रद्धांजलि सभा हुई। इसमें कीर्तन अरदास की गई। सभा में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।
विख्यात पंजाबी गायक शुभदीप सिंह सिद्धू मूसेवाला की आज तीसरी बरसी के मौके पर मानसा के मूसा गांव में एक श्रद्धांजलि सभा हुई। इसमें कीर्तन अरदास की गई। सभा में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।
खबर खास, मूसा (मानसा) / चंडीगढ़ :
विख्यात पंजाबी गायक शुभदीप सिंह सिद्धू मूसेवाला की आज तीसरी बरसी के मौके पर मानसा के मूसा गांव में एक श्रद्धांजलि सभा हुई। इसमें कीर्तन अरदास की गई। सभा में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। सभा में मूसेवाला की मां चरण कौर अपने छोटे बेटे शुभदीप को गोद में लेकर पहुंचीं थीं। सभा में हर आंख नम थी। सोशल मीडिया पर भी सिद्धू को जस्टिस को लेकर हैशटैग ट्रेंड करने लगा।
'हम अपने हक की आवाज उठाते रहेंगे, तेरे लिए इंसाफ का इंतजार करते तीन साल बीत गए'
मूसेवाला की मां ने अपने बेटे को याद करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखी। उन्होंने पंजाबी में लिखा 'सिद्धू, कभी तुम जन्म लेने के बाद तीन दिनों का तीन महीनों का और कभी तीन साल का हुआ था और हमारी जिंदगी में तेरी दस्तक ने हमारी हर मुश्किल से लड़ने की ताकत बढ़ा दी थी, और हमने हर मुश्किल तेरा चेहरा देखक हंस-हंस कर पार कर ली, पर आज तेरी तस्वीर से बात करते हुए तीन साल बीत गए, और तेरे इंसाफ की इंतजार करते हुए भी, इन तीन सालों में जब भी इंसाफ मिलने की कोई एक किरण दिखाई दी वहीं उसे बहुत बुरी तरह तोड़ा भी गया और इन तीन सालों में बेहद ऐतराज योग्य गतिविधियां हमारे केस से संबंधी इंटरनैट पर बड़े स्तर पर की गईं, जिनपर हमारी सख्त कार्रवाई होने की उम्मीद तक भी व्यर्थ गई, बेटा पर फिर भी हम कभी भी विचलित नहीं हुए हम अपने हक के लिए अपनी आवाज उठाते रहेंगे' शुभ
सरकार आवाज दबाना चाहती है, बोले बलकौर सिंह
वहीं, इस कार्यक्रम में मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कहा कि तीन साल का समय कैसे बीता, हमे पता है। मुझे आपका साथ तसल्ली देता है, मगर आपका साथ न होता तो जहां हम सिद्धू के केस को लेकर पहुंचे हैं, यहां भी नहीं पहुंच सकते। बलकौर ने कहा कि सरकार ने सौगंध खाई है कि मूसेवाला के लिए उठाई आवाज को दबाना है। हमने मूसेवाला की बरसी मनाई तो उसी दिन इन्हें अमृतपाल को पकड़ना था। बना बनाया राशन हम गौशाला में देकर आए। कोई न कोई बहाना ढूंढ लेते हैं। जो भी समागम हम करते हैं, उसमें हर बार विघ्न डाला जाता है।"
गौर रहे कि पंजाब के मानसा जिले में 29 मई, 2022 को ताबड़तोड़ फायरिंग कर सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई। सिद्धू अपने घर से काली थार गाड़ी लेकर बिना सिक्योरिटी के निकले थे। बदमाशों ने उन्हें जवाहरके गांव में घेर लिया और 30 से ज्यादा गोलियां चलाईं, जिनमें से 19 गोलियां सिद्धू को लगीं।
इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली। पुलिस इस मामले में गैंगस्टर लॉरेंस और गोल्डी बराड़ समेत कुल 36 लोगों को नामजद कर चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। 30 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0