पंजाब के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत मंत्री अमन अरोड़ा ने पहले सिख गुरु नानक देव जी द्वारा बताए गए फलसफा, "पवन गुरु पानी पिता, माता धरति महतु" (हवा गुरु है, पानी पिता है और धरती माता है) का उल्लेख करते हुए कहा कि सतत भविष्य की प्राप्ति के लिए पंजाब द्वारा पारंपरिक ईंधन पर निर्भरता को कम करने और हरित ऊर्जा की ओर परिवर्तन करने की रणनीति पर काम किया जा रहा है।