सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं में निर्विघ्न बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के संबंध में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों के तहत पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और मेडिकल शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने सोमवार राज्यभर के सभी मेडिकल कॉलेजों, सिविल अस्पतालों, सब-डिवीजनल अस्पतालों और ब्लॉक स्तर के अस्पतालों में बिजली आपूर्ति और अग्नि सुरक्षा का ऑडिट करने के आदेश जारी किए हैं।